एसएसपी उधम सिंह नगर के द्वारा किए गए विधायक के लेटर हेड पर दरोगा और सिपाहियों के तबादले करने का मामला सामने आने के बाद हंगामा हो गया है। पुलिस विभाग में दरोगा और सिपाहियों की तैनाती को लेकर विधायक का यू खुले रूप से पत्र लिखना बड़े अधिकारियों को भी रास नहीं आ रहा है। इस पत्र के जारी होने के बाद जहां एक तरफ गलत संदेश जा रहा है वहीं अब विधायक की सिफारिश से पोस्टिंग कराने वाले दरोगा और सिपाहियों को पनिशमेंट पोस्टिंग दी जाएगी। विधायक की सिफारिश से पोस्टिंग पाने वाले जाएंगे पहाड़। आईजी कुमायूं रेंज के द्वारा की जा रही है जाँच। पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से मामले में सख्ती के आदेश। पुलिस हेडक्वार्टर की नाराजगी के बाद पहाड़ चढ़ेंगे सिफारिशी वर्दीवाले।विधायक से सिफारिश करानी दरोगाओ और सिपाहियों को पड़ेगी भारी। डीआईजी कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने दी मामले की जानकारी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड शासन में एक बार फिर हुए आईएएस और पीसीएस के तबादले -*