जानिए-हरक सिंह को अमित शाह ने क्यों दी बधाई, भाजपा कार्यालय में इस फोटो के कई मायने

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को आज देहरादून पहुंचे अमित शाह ने खूब बधाई दी और आगामी राजनीति चुनावी रणनीति को भी लेकर बातचीत की। यह सब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुआ जहां कोर ग्रुप की बैठक को अमित शाह का स्वास्थ्य खराब होने के चलते तो स्थगित कर दिया गया लेकिन इस दौरान अमित शाह हरक सिंह रावत को बधाई देना नहीं भूले। इसके बाद अमित शाह ने हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा के साथ लंच भी किया… जिसकी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से एक फोटो भी जारी की गई है… लेकिन इस फोटो में बहुत कुछ ऐसा था जो नहीं दिखाई दिया और कुछ ऐसा भी था जो साफ दिख रहा था…

दरअसल पार्टी कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक स्थगित होने के बाद हरक सिंह रावत सतपाल महाराज और विजय बहुगुणा यहां से निकलने लगे। जबकि यहां पर लंच की भी व्यवस्था की गई थी, खबर है कि जब अमित शाह लंच के लिए पहुंचे तो उन्होंने इन नेताओं को लंच पर नहीं होने की जानकारी ली… जिसके बाद आनन-फानन में मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश प्रभारी इन नेताओं को लंच स्थल पर बुलाने के लिए जुट गए। आखिरकार फोन करने के बाद इन नेताओं को वापस बुलाया गया और अमित शाह ने भाजपा के बाकी नेताओं से हटकर हरक सिंह रावत विजय बहुगुणा को अपने साथ लंच करवाया।

वैसे आपको बता दें कि हरक सिंह रावत का 31 अक्टूबर को जन्मदिन होता है और लंच के दौरान किसी नेता की तरफ से ही अमित शाह को इस बात की जानकारी दी गई जिसके बाद अमित शाह ने हरक सिंह रावत के कंधों पर हाथ रखकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

LEAVE A REPLY