कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह को लेकर इन दिनों राजनीतिक रूप से कई तरह की सुगबुगाहट चल रही है, राज्य में कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष के रूप में नए चेहरों को जगह दी है उसके बाद से ही कांग्रेस के भीतर भूचाल मचा हुआ है। इसको लेकर तमाम नेताओं की तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है। लेकिन कांग्रेस के लिए तब परिस्थितियां मुश्किल दिखाई देने लगी जब कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह को लेकर चर्चाएं तेज हो गई, इसने न केवल राजनीतिक रूप से प्रदेश में राजनीति का पारा चढ़ा दिया बल्कि कांग्रेस के भीतर भी हड़कंप की स्थिति बन गई।
कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने मौजूदा हालातों में जिस तरह उनको लेकर दल बदल से जुड़ी चर्चाएं चल रही है उस पर नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में न केवल वह लंबे समय से समर्पित है बल्कि उनके पिता भी कांग्रेस के वफादार रहे हैं ऐसे में अब जो बातें आ रही हैं वह हैरान करने वाली है। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि यह खबरें कहां से सामने आ रही है लेकिन वह इतना जरूर कह सकते हैं कि जो कुछ भी सुना और कहा जा रहा है वह सब गलत है।