पशुधन प्रसार अधिकारी, जेई सिविल, सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए परीक्षा के लिए रहें तैयार, ऑनलाइन परीक्षा करवाने जा रहा आयोग

उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार ऑनलाइन परीक्षा करवाने जा रहा है। आयोग की तरफ से दिसंबर महीने में यह परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसमें पशुधन प्रसार अधिकारी, जेई सिविल और सहायक कृषि अधिकारी के पद शामिल है। इन तीनों ही पदों के लिए होने वाली परीक्षा दिसंबर में कराए जाने से पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए आयोग एक वीडियो जारी करेगा और गाइडलाइन भी सार्वजनिक करेगा। आपको बता दें कि पशुधन प्रसार अधिकारी जेई सिविल और सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए हजारों आवेदन आए हैं और कुल मिलाकर यह आवेदन 57000 है। ऐसे में आयोग के पास इतने अभ्यार्थियों की एक साथ ऑनलाइन परीक्षा कराने की व्यवस्था ना होने के चलते अलग-अलग शिफ्ट में इन परीक्षाओं को कराया जाएगा।

 

 

 

प्रशासन के आदेश हवाहवाई हुए साबित, रात 10 के बाद ही शुरू हुई आतिशबाजी-112 पर दे सकते हैं सूचना

LEAVE A REPLY