शहीद का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा उत्तराखंड-अंतिम दर्शन कर सकेंगे लोग

जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए शहीद राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर आज शाम तक देहरादून जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के कारण हरकत और सीजफायर का उल्लंघन करने के दौरान राकेश डोभाल गोली लगने से शहीद हो गए थे। राकेश डोभाल ऋषिकेश के रहने वाले हैं आज उनके पार्थिव शरीर को जौली ग्रांट एयरपोर्ट स्पेशल फ्लाइट से लाया जाएगा,  इसके बाद बाई रोड उनके पार्थिव शरीर को ले जाने का कार्यक्रम है। उम्मीद की जा रही है कि कल सुबह शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल की शहादत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

*

 

 

पशुधन प्रसार अधिकारी, जेई सिविल, सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए परीक्षा के लिए रहें तैयार, ऑनलाइन परीक्षा करवाने जा रहा आयोग

 

LEAVE A REPLY