देश की राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया है सोमवार को रात 10:00 बजे से 26 अप्रैल सुबह तक लॉकडाउन लगा रहेगा। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल की बैठक के बाद इस निर्णय को लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान लोगों के बेवजह घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी केवल वही लोग अपने घरों से बाहर निकल पाएंगे जो की अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े होंगे या फिर सरकारी सेवाओं से जुड़े व्यक्ति होंगे। दिल्ली सरकार 1 हफ्ते के इस लॉकडाउन को सख्ती के साथ लगाने का निर्णय ले चुकी है। दिल्ली सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद अब उत्तराखंड के लोगों में भी संशय की स्थिति बन रही है कई लोग उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर गुफ्तगू में जुटे हैं और आने वाले दिनों में उत्तराखंड सरकार की तरफ से भी लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका जता रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने फिलहाल पूरे राज्य में रात्रि कर्फ्यू और रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है राजधानी देहरादून जहां पर सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं वहां पर शनिवार और रविवार को 2 दिन रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा वही सभी सातों दिन रात्रि कर्फ्यू रहेगा।
*हिलखंड*
*उपनल कर्मचारियों पर हुए मुकदमे, दो अलग-अलग मुकदमों में फंसे 400 उपनलकर्मी -*
उपनल कर्मचारियों पर हुए मुकदमे, दो अलग-अलग मुकदमों में फंसे 400 उपनलकर्मी