IFS राजीव भरतरी की वन मंत्री से गुपचुप मुलाकात, वन विभाग में कुछ बड़ा होने जा रहा है

उत्तराखंड वन विभाग में एक बार फिर कुछ बड़ा होने जा रहा है दरअसल देहरादून वन मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर हरक सिंह रावत और प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी की गोपनीय एक मुलाकात हुई है, खबर है कि करीब 1 घंटे की इस मुलाकात के दौरान राजीव भरतरी के वन विभाग का मुखिया रहते तमाम मसलों पर हुए कार्यों को लेकर बातचीत की गई है इस दौरान कामों को लेकर आपसी समन्वय की कमी पर भी बात होने की चर्चाएं हैं।

हरक सिंह रावत और राजीव भरतरी के बीच हुई इस मुलाकात को आने वाले दिनों में वन विभाग में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है जानकारी आ रही है कि हरक सिंह रावत से राजीव भरतरी ने अपनी बात रखी है, जिस तरह से प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी को हॉफ पद से हटाया गया उसको लेकर भी दोनों के बीच बातचीत होने की जानकारी है। इस मामले पर आई एफ एस अधिकारी राजीव भरतरी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में पाखरो में निर्माणाधीन टाइगर सफारी के लिए अनुमति से अधिक पेड़ कटान और पाखरो से कालागढ़ वन विश्राम गृह तक अवैध निर्माण का मामला सुर्खियों में रहा था। जिसके बाद वन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए थे इसमें राजीव भरतरी को भी वन विभाग के मुखिया पद से हटाकर दूसरी जिम्मेदारी दे दी गई थी लेकिन अब चर्चाएं हैं कि हरक सिंह रावत मौजूदा वन विभाग के मुखिया प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल के कामों को लेकर कुछ खास संतुष्ट नहीं है और ऐसी स्थिति में तमाम तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं।

LEAVE A REPLY