शहीद राजेन्द्र नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा दून, कल शहीद को दी जाएगी अंतिम विदाई

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए हवलदार राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंच गया है।  शहीद राजेंद्र नेगी के पार्थिव शरीर को सुबह उनके देहरादून प्रेमनगर स्थित अम्बीवाला घर पर ले जाया जाएगा। जहां से शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शहीद राजेंद्र नेगी के घर पर पहुंचेंगे और शहीद को श्रद्धांजलि देंगे।  आपको बता दें कि राजेंद्र नेगी ड्यूटी के दौरान भारी बर्फबारी के कारण फिसल कर पहाड़ी से नीचे गिर गए थे.. जिसके बाद से ही शहीद राजेंद्र नेगी की खोजबीन में सेना जुटी हुई थी। हालांकि शहीद का पार्थिव शरीर मिलने से पहले ही राजेंद्र नेगी को शहीद का दर्जा सेना ने दे दिया था।। लेकिन शहीद के परिजन लगातार राजेंद्र नेगी का इंतजार कर रहे थे।  इसके बाद बर्फबारी कब होने के बाद सेना को शहीद राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर मिल गया.. और अब शहीद के पार्थिव शरीर को देहरादून लाया जा चुका है। शहीद राजेंद्र नेगी का हरिद्वार में अंतिम विदाई के बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शिक्षकों को मिलेगा बढ़े हुए वेतन का लाभ, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए वेतन वृद्धि के निर्देश

 

हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि तय-इस दिन खुलेंगे पवित्र तीर्थ के कपाट

LEAVE A REPLY