पहाड़ों की रानी मसूरी में यूं तो पर्यटकों का साल भर तांता लगा रहता है और यही कारण है कि मसूरी में तमाम होटल और रिसॉर्ट हाउसफुल की स्थिति में रहते हैं.. लेकिन आज खबर मसूरी में पर्यटकों की संख्या या मौसम को लेकर नहीं है, बल्कि उस घटना को लेकर है, जिसके कारण पर्यटकों में दहशत फैल गई, दरअसल मसूरी के बार्लोगंज क्षेत्र में अचानक हुए एक धमाके से हंगामा हो गया। खबर है कि होटल ग्रीन व्रीज रिजॉर्ट में यह धमाका हुआ था, जिसके बाद यहां पर मौजूद पर्यटक घबराकर फौरन इस रिजॉर्ट से बाहर आ गए। यह घटना आज रविवार की है बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट में बॉयलर फटने से यह धमाका हुआ था धमाका इतना तेज था कि बॉयलर प्लांट के परखच्चे उड़ गए, वही प्लांट की टीन उड़कर आस पास जा गिरी। हालांकि इस घटना में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है और पुलिस मामले में जांच कर रही है।