मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में विकास कार्यों की गति तेजी से बढ़ रही है. स्थिति यह है कि MDDA के राजस्व में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है, और शहर पर इसका असर भी दिखाई दे रहा है। आंकड़ों के अनुसार साल 2022-23 में प्राधिकरण द्वारा करीब 137 करोड़ के राजस्व कलेक्शन के सापेक्ष साल 2023-24 में 214 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। मसूरी देहरादून प्राधिकरण में यह एक रिकॉर्ड राजस्व कलेक्शन है। दरअसल आंकड़े बताते हैं कि एमडीडीए में उपाध्यक्ष के तौर पर बंशीधर तिवारी के पद ग्रहण करने के बाद से ही कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। खास बात यह है कि लोगों की सुविधाओं को देखते हुए बंशीधर तिवारी के निर्देश पर जिस तरह आवासीय और कमर्शियल भवनो के नक्शे की समस्याओं को दूर किया गया और इसके लिए कैंप लगाए गए..उससे न केवल शहर वासियों को इसका फायदा मिला बल्कि एमडीडीए के राजस्व में भी भारी बढ़ोतरी हुई। हालांकि एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि राजस्व में जिस तरह बढ़ोतरी हुई है उसके लिए एमडीडीए के कर्मचारी और अधिकारियों की मेहनत वजह है।
एमडीडीए ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत करीब ढाई सौ करोड़ के राजस्व को प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है। हालांकि बंशीधर तिवारी ने कहा कि आम लोगों को राहत देना प्राधिकरण की पहली प्राथमिकता है।
उधर देहरादून, मसूरी में सौंदर्यकरण से लेकर तमाम दूसरे विकास कार्यों को लेकर भी पिछले कुछ समय में तेजी आई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नई स्कीम के तहत सौंदर्यकरण किया जा रहा है इतना ही नहीं कई जगहों को पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए विकसित किया जा रहा है।