कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी को दूर करने के लिए भाजपा संगठन से लेकर सरकार तक ने पूरा जोर लगा लिया है, लेकिन परेशानी यह है कि ना तो संगठन और ना ही सरकार के लोग हरक सिंह रावत को मिल पा रहे हैं। हरक सिंह की नाराजगी के बाद केवल विधायक उमेश शर्मा काऊ ही हरक सिंह से मुलाकात कर पाए हैं और उन्होंने ही मुख्यमंत्री से उनकी बात कराई है। हालांकि अब उमेश शर्मा काऊ भी हरक सिंह से नहीं मिल पा रहे हैं। खास बात यह है कि सुबोध उनियाल और धन सिंह भी हरक सिंह से मिलने के लिए उनके डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे लेकिन हरक सिंह वहां नहीं मिले लिहाजा इन दोनों ही मंत्रियों को खाली ही वापस लौटना पड़ा।
उधर हरक सिंह रावत लगातार अपनी बातों पर अडिग है और सरकार से नाराज चल रहे हैं ऐसे में प्रदेश में संगठन से लेकर सरकार के मुखिया तक उनसे बात करने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि हरक सिंह रावत हाईकमान से ही बात कर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज को लेकर आश्वासन लेना चाहते हैं लिहाजा हाईकमान से फाइनल बात होने पर ही उनकी नाराजगी दूर हो सकती है।