कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने उनको लेकर दलबदल पर जो चर्चाएं चल रही है उसको निराधार करार दिया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि जो बातें सोशल मीडिया पर आ रही है वह पूरी तरह से झूठ है, साथ ही बिना तथ्य जाने और पुष्टि किए कुछ सोशल मीडिया वेबसाइट और चैनल इस झूठ को फैला रहे हैं। हरक सिंह रावत ने ऐसे लोगों पर बरसते हुए कहा कि वह इन खबरों और उन लोगों की भर्त्सना करते हैं जो लोग किसी के कहने पर साजिशन ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चला रहे हैं। उधर खबर है कि ऐसे लोगों के खिलाफ वह कानूनी कार्यवाही करने पर भी वह विचार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हरक सिंह रावत के भाजपा से कांग्रेस में जाने की चर्चाएं चल रही है जिसे हरक सिंह रावत ने उनके विरोधियों की साजिश बताया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि वह एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड आने को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ मोदी के दौरे से पहले ऐसी गलत खबरें फैलाई जा रही है। उधर इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी इन खबरों को गलत करार दिया है।