महामारी में जनता को राहत देता ये युवा, “जनता के बीच-जनता के लिए”

उत्तराखंड में महामारी के दौरान न केवल देहरादून बल्कि कई पहाड़ी जनपदों में भी इस युवा ने राहत पहुंचाई है, राज्य में राशन से लेकर दवाइयां और मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करने तक यो युवा महामारी के पूरे दौर में काफी सक्रिय दिखाई दिया है। यही नही हाल ही में रक्तदान में युवाओं की बड़ी भागीदारी करवा कर भी समाज सेवा के काम में इसने अपना योगदान दिया। हम बात आदित्य चौहान की कर रहे हैं जो कि भाजपा के नेता हैं और आदित्य चौहान abvp की रीढ़ माने जाते हैं, खासकर युवाओं का बड़ा समूह आदित्य के ज्ञान और स्पीच को लेकर उन्हें आदर्श मानता रहा है। लेकिन आज बात आम लोगों की मदद को लेकर है। सेवा ही संगठन अभियान के तहत लगातार जरूरतमंद परिवारो की सहायता कर रहे भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने आज 8 जून को प्रेमनगर मे दोबारा लाॅकडाऊन से प्रभावित परिवारो को कच्चे राशन की किट वितरित की, और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सैनिटाईजर वितरित किये।

आदित्य चौहान ने अब तक हजारों लोगों को राशन देने से लेकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दवाइयां और तमाम दूसरी जरूरी मदद की है। यही नहीं भाजपा की तरफ से दी गई तमाम जिम्मेदारियों को भी महामारी के दौरान आदित्य चौहान ने बखूबी निभाया है।

*हिलखंड*

*राजाजी टाइगर रिजर्व के वन्यजीव प्रतिपालक नियुक्त हुए राजीव तलवार, अपनी दूसरी पारी में खुलकर करेंगे बैटिंग -*

 

राजाजी टाइगर रिजर्व के वन्यजीव प्रतिपालक नियुक्त हुए राजीव तलवार, अपनी दूसरी पारी में खुलकर करेंगे बैटिंग

LEAVE A REPLY