उत्तराखंड के औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश में स्थापित इंडस्ट्रियल इकाई में दिए गए रोजगार को लेकर अधिकारियों से फाइल तलब की है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में सिडकुल क्षेत्र में स्थापित उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 70% रोजगार देने की शर्त रखी गई है, लेकिन समय-समय पर स्थानीय युवाओं को पर्याप्त रोजगार यहां पर नहीं मिलने की शिकायतें मिलती रही है, ऐसे में अब औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से दो टूक 70% स्थानीय युवाओं को रोजगार दिए जाने के न केवल निर्देश दिए हैं बल्कि अब तक दिए गए रोजगार की स्थिति जानने के लिए फाइल भी तलब की है। गणेश जोशी ने कहा कि इस समय उद्योग केवल देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर में ही स्थापित किए जा रहे हैं वह चाहते हैं कि उद्योगों को पहाड़ पर भी ले जाया जाए ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि प्रदेश में आने वाले उद्योग पहाड़ों पर भी स्थापित हो। गणेश जोशी ने स्थानीय युवाओं को 70% जगह दिए जाने के मामले पर अपनी गंभीरता भी जाहिर की।
*हिलखंड*
*बेरोजगार युवा अप्रैल में सरकारी नौकरी के लिए रहे तैयार, 1000 पदों पर आ रही है भर्तियां -*
बेरोजगार युवा अप्रैल में सरकारी नौकरी के लिए रहे तैयार, 1000 पदों पर आ रही है भर्तियां