मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है.. लालजी टंडन पिछले लंबे समय से बीमार थे और जून में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.. इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.. राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट कर शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले इसकी कामना की है.. आपको बता दें कि लालजी टंडन लखनऊ से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं, जबकि भाजपा में वे तमाम अहम जिम्मेदारियां भी निभा चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भी लालजी टंडन नजदीकी रहे।