स्मार्ट सिटी में हीलाहवाली से नाराज विधायक खजानदास, सरकार के सामने रखी लाचारी भरी मांग

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के बदतर हालात किसी से छुपी नहीं हैं, स्थिति यह है कि विभागीय मंत्री से लेकर तमाम सरकार के ही विधायकों ने भी योजना के काम पर कई बार सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि इसके बावजूद भी ना तो स्मार्ट सिटी के कामों में कोई सुधार होता हुआ दिखाई दिया है और ना ही भाजपा सरकार के विधायक ही अपनी सरकार की इस योजना से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। अब भाजपा के विधायक खजान दास ने तो ड्रीम प्रोजेक्ट पर बड़ा बयान देते हुए सरकार से अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग तक कर दी है, आपको बता दें कि जिलाधिकारी सोनिका की मौजूदगी में ही शहरी विकास मंत्री और भाजपा विधायक खजानदास ने smart City प्रोजेक्ट के रहे तो हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया था जिसमें कई खामियां भी बताई गई थी लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा विधायक का काम को लेकर एक बार फिर नाराजगी जाहिर करना यह बताता है कि स्मार्ट सिटी के काम को लेकर अधिकारियों में कोई रुचि नहीं है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि भाजपा विधायक खजान दास इस मामले को लेकर धरने पर भी बैठ सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY