उत्तराखंड भाजपा में कांग्रेस से आए उमेश शर्मा काऊ की मुश्किलें बढ़ना तय है, दरअसल उमेश शर्मा काऊ ने आज उच्च शिक्षा के एक कार्यक्रम में ऐसा हंगामा किया कि सभी उन्हें देखकर दंग रह गए हैरत की बात यह है कि विधायक उमेश शर्मा काऊ जिन से भिड़ रहे थे, वह भाजपा के ही कार्यकर्ता थे, उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल पर पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ही अपने पोस्टर फाड़ने के आरोप लगा दिए इससे भी बड़ी बात यह है कि कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत इस दौरान या मौजूद थे और इस पूरी बहस को अपने सामने होता हुआ देख रहे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायक उमेश शर्मा काऊ के बीच हो रही तू तू मैंने को कैबिनेट मंत्री सुनते रहे और कुछ भी बोलने से उन्होंने परहेज किया। इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल से जाने तक के लिए कह दिया लेकिन कार्यकर्ता वहीं डटे रहे इस पर विधायक ने खुद ही इस कार्यक्रम को छोड़ने की बात कह दी हालांकि वह अपनी बात पर भी कायम नहीं रह सके और कार्यक्रम में काफी देर तक रहे। इस घटना के बाद अब भाजपा में उनकी मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। उमेश शर्मा काऊ पर आरोप लगते रहे हैं कि वह भाजपा के कार्यकर्ताओं से भेदभाव करते रहें और व्यक्तिगत स्तर पर उनके साथ जुड़ने वालों के ही काम करते हैं। बहरहाल कैबिनेट मंत्री की चुप्पी ने यह साफ कर दिया है कि विधायक को लेकर वे क्या सोचते हैं। अब देखना होगा कि सार्वजनिक रूप से इस पार्टी की फजीहत को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता क्या कदम उठाते हैं।
कार्यक्रम स्थल पर विधायक उमेश शर्मा काऊ के हंगामे के पूरे विजुअल को देखने के लिए —-हिलखंड के फेसबुक पेज पर जाएं।
https://www.facebook.com/392789888142589/posts/1001753013912937/
*हिलखंड*
*बिजली कर्मियों के लिए एसीपी पर ये हो रहे प्रयास, यूपी की व्यवस्था पर भी होगा अध्ययन -*
बिजली कर्मियों के लिए एसीपी पर ये हो रहे प्रयास, यूपी की व्यवस्था पर भी होगा अध्ययन