रविवार को उत्तराखंड में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की सूचना आई है, खबर है कि चकराता से करीब 80 किलोमीटर दूर बायला गांव क्षेत्र में एक यूटिलिटी के गहरी खाई में गिर गयी है, जिसके चलते मौके पर ही 11 लोगों की मौत की सूचना है। इस घटना में 3 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में करीब 15 लोग सवार थे जिसमें से 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि बाकी लोग घायल हैं। घटनास्थल काफी दूर होने के कारण सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम घटना क्षेत्र के लिए रवाना हो गई है इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी भी घटना क्षेत्र की तरफ पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र काफी दूर होने के कारण यहां पर टीमों को पहुंचने में थोड़ा देरी हो सकती है लेकिन इस बीच स्थानीय लोग घटना में प्रभावित लोगों को राहत बचाव कार्य देने में जुटे हुए हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल रेंज करण सिंह नागनयाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल चकराता उत्तरकाशी एवं देहरादून से रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। घटना के संदर्भ में अभी पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए वाहन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।