उत्तराखंड में मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं चुनाव के बाद उनका दिल्ली का यह पहला दौरा है। इससे पहले पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की और तमाम चुनावी विषयों को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और उनका इस समय पर दिल्ली जाना कई बातों की तरफ इशारा कर रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में केंद्रीय भाजपा नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। ऐसे समय जब भाजपा के अंदर भितरघात और पार्टी के प्रदेश के बड़े नेताओं के काम नहीं करने की चर्चाएं चल रही हैं इस समय मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने को कई मायनों में राजनीतिक चर्चाओं से जोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री के इस दिल्ली दौरे के दौरान क्या प्रदेश में भितरघात को लेकर लग रहे आरोपों और पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों की शिकायत से संबंधित बातचीत होगी इस पर भी कयास बाजी लगाई जा रही है कहा जा रहा है कि चुनाव के मौजूदा समीकरण और मतदान के बाद परिस्थितियों को लेकर मुख्यमंत्री केंद्रीय भाजपा नेताओं से बातचीत कर सकते हैं इस दौरान चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर भी बातचीत हो सकती है। जाहिर है कि यह चुनावी मौसम है लिहाजा चुनाव से संबंधित कई विषयों पर चर्चा होने की संभावना है बड़ी बात यह है कि जिस तरह से पुष्कर सिंह धामी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे और उसके बाद दिल्ली रवाना हुए इससे लगता है कि पार्टी के भीतरघात पर भी दिल्ली में कुछ चर्चा जरूर हो सकती है। सूत्र