उत्तराखंड कांग्रेस के नए समीकरण, पहली बार बने कार्यकारी अध्यक्ष

उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लेकर चुनाव प्रचार कमेटी और कोषाध्यक्ष पद के लिए जिम्मेदारी सौंप दी है।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गणेश गोदियाल का नाम फाइनल किया गया है गणेश गोदियाल श्रीनगर विधानसभा से विधायक रहे हैं 2017 के चुनाव में वह भाजपा के धन सिंह रावत से हार गए थे। प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर प्रीतम सिंह को जिम्मेदारी दी गई है अब तक प्रीतम सिंह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उधर कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर भी कांग्रेस के कुछ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। उत्तराखंड में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर प्रोफेसर जीतराम, भुवन कापड़ी, तिलक राज बेहड़ और रंजीत रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चुनाव प्रचार कमेटी के लिए अध्यक्ष पद पर हरीश रावत उपाध्यक्ष पर प्रदीप टम्टा और संयोजक पद पर दिनेश अग्रवाल को जगह मिली है।

कोषाध्यक्ष पद के लिए आयेंद्र शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।

*हिलखंड*

*शिक्षा विभाग में पदोन्नति से लेकर नई नियुक्ति तक के आदेश, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जारी किए निर्देश -*

 

 

शिक्षा विभाग में पदोन्नति से लेकर नई नियुक्ति तक के आदेश, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जारी किए निर्देश

LEAVE A REPLY