उत्तराखंड में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है इस दौरान भारत सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से भी एक गाइडलाइन जारी कर दी गई है यह गाइडलाइन विभिन्न राज्यों में कोविड-19 की रोकथाम से जुड़ी हुई है। खास बात यह है कि इसमें लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर भी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं इसके तहत कोई भी राज्य रात्रि कर्फ्यू लगाने के लिए अपने क्षेत्र की स्थितियों को देखते हुए स्वतंत्र होगा लेकिन कंटोनमेंट जोन से बाहर के क्षेत्रों में पूरी तरह से लॉकडाउन किए जाने के लिए भारत सरकार की मंजूरी लेनी जरूरी होगी। इस तरह उत्तराखंड में चल रहे लॉकडाउन को लेकर सस्पेंस पर यह साफ हो गया है कि अब उत्तराखंड सरकार भी पूर्ण लॉकडाउन नहीं कर पाएगी और बिना केंद्र की मंजूरी के यह फैसला भी नहीं लिया जा सकेगा।
*
उत्तराखंड में कोरोना के आज 12 मरीजों की मौत, जानिए आज का कोरोना अपडेट