शिक्षक संगठन की बड़ी मांग पर बनी सहमति, सालों बाद शिक्षकों को दिखी उम्मीद की किरण

राजकीय शिक्षक संगठन की लंबे समय से चली आ रही मांग अब जल्द ही पूरी होगी.. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षक संगठन की मुख्य मांग पर सहमति जताकर पेंशन से जुड़ी इस मांग पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं। दरअसल राजकीय शिक्षक संगठन के साथ आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विधानसभा में बैठक की थी.. बैठक के दौरान शिक्षक संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को शिक्षा मंत्री के सामने रखा…जिन पर चर्चा के दौरान कुछ बिंदुओं पर शिक्षा मंत्री ने अपनी सहमति भी जता दी है। इसमें सबसे मुख्य मांग 2005 में चयनित शिक्षकों को पेंशन का लाभ दिए जाने से जुड़ी थी। जिस पर शिक्षा मंत्री ने सहमति जता दी है, साथ ही अधिकारियों को भी निर्देश देकर वित्त विभाग से परामर्श लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट से याचिका को वापस लेने के लिए कहा है। आपको बता दें कि शिक्षक संगठनों की यह काफी पुरानी मांग थी और 31 अक्टूबर 2005 से पहले जिन शिक्षकों ने ज्वाइन किया था उन्हें तो पेंशन का लाभ मिल रहा है…लेकिन कोटद्वार में उपचुनाव में आचार संहिता की वजह से कुछ शिक्षक 31 अक्टूबर से पहले ज्वाइन नहीं पाए थे, शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को पेंशन का पात्र नहीं माना और उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षकों की करीब 16 मांगे थी जिनमें सकारात्मक मांगो पर सहमति जताई गई है और अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।

उत्तराखंड में आज 319 कोरोना मरीज-इन जिलों में संक्रमण सबसे ज्यादा

 

चिकित्सा अधिकारी बनने का मौका, 31 जुलाई आखिरी तारीख

 

LEAVE A REPLY