ऊर्जा विभाग में एमडी पद पर एक विवादित अधिकारी की चर्चा, IAS दीपक रावत के रहते निगम में किसने फैलाई अफवाह

ऊर्जा निगमों में प्रबंध निदेशक के महत्वपूर्ण पद पर इस समय दीपक रावत जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उधर पिछले दिनों हरक सिंह रावत के बयान यह जाहिर करते हैं कि निगम से जल्द ही दीपक रावत की प्रबंध निदेशक के पद से छुट्टी होने जा रही है, लिहाजा इन चर्चाओं के बीच ही ऊर्जा निगम का अधिकारी एमडी बनने की फिराक में विभागीय मंत्री से मेल मुलाकात का सिलसिला शुरू कर चुका है। खबर है कि विधानसभा से लेकर आवाज तक पर ऊर्जा निगम के एक अधिकारी ने पहुंचकर खुद की लॉबिंग शुरू कर दी है। हालांकि यह सामान्य बात है लेकिन बड़ी बात यह है कि निगम के कर्मचारियों के बीच एक विवादित अधिकारी का नाम एमडी के तौर पर लिया जाने लगा है। खास बात यह है कि ऊर्जा निगम के कर्मचारी इस विवादित अधिकारी के प्रबंध निदेशक बनने की खबर से चिंतित है, इस मामले पर ऊर्जा मंत्री कार्यालय फिलहाल किसी भी अधिकारी के प्रबंध निदेशक के तौर पर नाम तय किए जाने को लेकर साफ इनकार कर रहा है लेकिन ऊर्जा निगम में कर्मचारी मान रहे हैं कि खुद इसी विवादित अधिकारी ने खुद को प्रबंध निदेशक बनने को लेकर बातें फैलाई है। आप बता दें कि यह वही अधिकारी है जिसके कई निदेशकों से टकराव की खबरें आम होती रही है। बहरहाल प्रबंध निदेशक पद के लिए जल्द ही किसी को जिम्मेदारी दी जानी है ऐसे में यदि इस विभागीय अधिकारी पर ऊर्जा मंत्री की मेहरबानी होती है तो इसमें कई सवाल खड़े होना तय है।

*हिलखंड*

*सचिव दीप्ति सिंह के समय खरीदी साइकिलें खा रही जंक, बोर्ड ने जांच के दिए आदेश -*

 

 

सचिव दीप्ति सिंह के समय खरीदी साइकिलें खा रही जंक, बोर्ड ने जांच के दिए आदेश

 

LEAVE A REPLY