उत्तराखंड सरकार ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों के 71 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें निर्धारित प्रारूप पर पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड डांडा लख़ौण्ड सहस्त्रधारा रोड निकट आईटी पार्क देहरादून के कार्यालय में 20 अक्टूबर 2020 को शाम 5:00 बजे तक प्राप्त किया जाएगा। इसमें आवेदन पंजीकृत डाक- स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार किए जाएंगे…आवेदन की प्रगति में साफ लिखा है कि निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात डाक वितरण में विलंब या किसी कारण से विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा,
अनिवार्य अर्हतायें
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा एवं परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से विज्ञान वर्ग में बायोलॉजी ग्रुप परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण की हो ,
उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेदिक यह यूनानी फार्मासिस्ट का 2 वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त किया हो और भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में पंजीकृत हो
उत्तराखंड राज्य के किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण होना आवश्यक है
दिनांक 1 जुलाई 2020 को अभ्यार्थी की आयु 18 वर्ष से कम तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए उत्तराखंड राज्य की अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अन्य ऐसी श्रेणियों के अभ्यार्थियों के मामले में जिन्हें सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किया जाए को शासकीय नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट अनु मान्य होगी
आवेदन पत्र के साथ सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रुपये का बैंक चालान लेखा शीर्षक 0210 चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य ,01 शहरी स्वास्थ्य सेवाएं 800-अन्य प्राप्तियां 10 अन्य प्रकीर्ण प्राप्तियां आयुर्वेदिक के शीर्षक में जमा होगा,आवेदन पत्र के साथ चालान की मूल प्रति संकलन करना आवश्यक है बिना बैंक चालान के आवेदन प्राप्त होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा