उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे कम होते हुए दिखाई दे रहे हैं। राज्य में गुरुवार को 170 नए कोरोना के मरीज मिले.. जबकि दो कोरोना के मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट आज 1.60% रहा। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 949 रह गई है और आज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 240 रही।
उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 949 है इसलिए सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज राजधानी देहरादून में है यह 243 एक्टिव मरीज है। फिलहाल सबसे कम एक्टिव मरीज बागेश्वर जनपद में हैं जहां कुल 11 एक्टिव मरीज बाकी रह गए। प्रदेश में 1 जनवरी से अब तक 260 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।