उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि को आखिरकार शासन ने उनकी जिम्मेदारी से हटा दिया है, एसपी सुबुद्धि पूर्व में कुछ मामलों को लेकर विवादों में रहे थे यही नहीं हाल ही में कुछ फैक्ट्रियों को नोटिस देने को लेकर भी वह चर्चाओं में है। खास बात यह है कि जहां एसपी सुबुद्धि को सदस्य सचिव के पद से हटाया गया है तो वही उनकी जगह सुशांत कुमार पटनायक को सदस्य सचिव की अधिक जिम्मेदारी दी गई है। सुशांत कुमार पटनायक पहले ही वन विभाग में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और माना जाता है कि राजनीतिक रूप से भी वह खासी पहुंच रखते है। लिहाजा अब सुशांत कुमार पटनायक दोनों ही बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे।