देहरादून में सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब सचिवालय में आग लगने की घटना की खबर सार्वजनिक हुई दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय में शार्ट सर्किट के कारण वहां लगे एसी में आग लग गई थी। खास बात यह है कि इस दौरान अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी मुख्यमंत्री कार्यालय में ही मौजूद थे, इस दौरान आनन-फानन में फौरन इस बिल्डिंग से कर्मचारी बाहर निकले। आग की घटना के कारण मुख्यमंत्री कार्यालय में काफी ज्यादा धुआं हो गया था जिससे कर्मचारियों को परेशानी आ रही थी हालांकि सचिवालय स्थित सुरक्षाकर्मियों ने फौरन एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंचकर आग को काबू में किया। सचिवालय में चतुर्थ तल में मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही महत्वपूर्ण पदों वाले सचिवों के कार्यालय भी मौजूद है। हालांकि अधिकतर लोग यहां नहीं थे लेकिन जो लोग यहां मौजूद थे उन्हें फौरन यहां से बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया गया।