उत्तराखंड में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर पिछले कुछ समय से एक के बाद एक मामले चर्चाओं में रहे हैं, फिलहाल ताजा मामला कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के नाम पर ₹200000000 जारी करने का है, जिस पर कैबिनेट मंत्री रहते हुए भी हरक सिंह रावत सफाई देते रहे हैं और उस दौरान हरक सिंह रावत ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को अपनी प्राथमिकता बताया था। इस दौरान निर्माण एजेंसी को ₹200000000 रिलीज किए गए थे। हालांकि बाद में यह मामला सामने आने के बाद 20 करोड़ों रुपए एजेंसी से वापस भी हो गए थे। आरोप था कि बिना किसी मंजूरी लिए 20 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए थे। इस मामले में अब हरक सिंह रावत की करीबी रही दमयंती रावत के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी गठित की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले दमयंती रावत से नोटिस देकर जवाब मांगा गया था जिसका जवाब दमयंती रावत की तरफ से दे दिया गया था लेकिन अब इस मामले में 15 दिन के भीतर जांच कमेटी को जांच के आदेश दिए गए।