पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज गाड़ी से उतरकर बैलगाड़ी पर सवार हो गए.. साथ में उनके बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे..मामला पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध से जुड़ा था..जिसके चलते बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे…लेकिन हरीश रावत और उनके समर्थकों के लिए इस विरोध स्वरूप बैलगाड़ी पर प्रशासन की अनुमति के बिना चढ़ना भारी पड़ गया.. रायपुर पुलिस ने हरीश रावत जोत सिंह बिष्ट, प्रभु लाल बहुगुणा समेत दूसरे तमाम नेताओ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के लिए भी अलग से धारा लगाई गई।