पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है। अब 12 फरवरी को दोबारा से इसकी परीक्षा होगी। उधर दूसरी तरफ सहायक लेखाकार परीक्षा की तारीख को भी इसकी वजह से बदलना पड़ा है। दरअसल पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई है, अब यह परीक्षा फिर से 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सहायक लेखाकार की परीक्षा तिथि भी बदली गई है। पूर्व में सहायक लेखाकार की परीक्षा 12 फरवरी को तय की गई थी लेकिन इस दिन पटवारी भर्ती के लिए तारीख तय की गई है लिहाजा अब सहायक लेखाकार की परीक्षा 19 फरवरी को की जाएगी। आपको बता दें कि पटवारी भर्ती की परीक्षा इसी महीने 8 जनवरी को आहूत की गई थी जिसका पेपर लीक होने के बाद कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है।