उत्तराखंड वन विभाग में अधिकारियों के तबादले होने के अगले ही दिन वन मुख्यालय से भी एक ऐसा आदेश जारी हुआ है जिससे खलबली मच गई है। यह आदेश किसी और ने नहीं बल्कि प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक ने किया है। दरअसल यह आदेश तबादला आदेश के अनुपालन से जुड़ा हुआ है।
प्रमुख वन संरक्षक हॉफ ने ऐसे अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है जिनके शासन ने तबादले किए थे। इसके तहत जिन 22 अधिकारियों के तबादले हुए हैं उन्हें अब 13 मार्च तक नई तैनाती पर नियुक्ति लेनी होगी।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के चलते जल्द ही आचार संहिता लगने जा रही है ऐसे में वन मुख्यालय चाहता है कि तबादले के आदेश के अनुक्रम में जल्द से जल्द अधिकारी अपनी नई तैनाती को ले ले। उधर इस आदेश का मकसद ऐसे अधिकारियों को भी हतोत्साहित करना है जो तबादला होने के बाद मनचाही पोस्टिंग नहीं मिलने के चलते अपनी नई तैनाती पर जाने से बचने का प्रयास कर सकते हैं। लिहाजा ऐसे अधिकारियों को सेटिंग का मौका न देने के लिए 24 घंटे का वक्त देकर इन्हें नई तैनाती पर जाने के लिए कह दिया है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारियों को कार्यस्थल पर तैनाती प्रमाण पत्र ईमेल के जरिए भेजना होगा।