सीनियर पीसीएस अधिकारी और देहरादून जिले में ADM प्रशासन की जिम्मेदारी देख रहे शिव कुमार बरनवाल को हटा दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि शिव कुमार बरनवाल के कार्य संतोष जनक नहीं होने के कारण उन्हें हटाने का फैसला लिया गया है। शिवकुमार बरनवाल पिछले दिनों हिंदू संगठनों के साथ विवाद को लेकर खासे चर्चा में थे, और इसके बाद अब यह कार्रवाई होना उन पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। आपको बता दे की एडीएम प्रशासन शिवकुमार बरनवाल को राजस्व परिषद में अटैच किया गया है।
शासन में इसके अलावा भी कुछ दूसरे तबादले हुए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चाओं में शिव कुमार बरनवाल का हटना ही है क्योंकि उन्हें जिस तरह रात में हुए आदेश के बाद हटाया गया है उससे यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि शिव कुमार बरनवाल को लेकर किस तरह की शिकायतें मिली थी जिसके कारण कार्मिक को उन्हें हटाने का आदेश करना पड़ा।
शनिवार सुबह यानी आज सुबह तक भी शिवकुमार बरनवाल जिलाधिकारी कार्यालय में बने अपने कक्ष में पत्र बनवाने समेत लोगों से मिलने का काम करते रहे। कार्मिक की तरफ से हुए आदेश को लेकर जब शिवकुमार बरनवाल से पूछा गया तो उन्होंने ऐसे किसी भी आदेश से अनविज्ञता जताई। हालांकि अगले 1 घंटे में यह आदेश अब सार्वजनिक भी हो गया है।
















