उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों/ परिजन ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, गलत नीतियों ने खड़ा कर दिया संकट!

उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार है जब पुलिसकर्मी और परिजन इस तरह खुले रुप से सोशल मीडिया पर विरोध के लिए खुले रूप से सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर वीआरएस लेने के आवेदन तक वायरल किए जा रहे हैं। उधर अब नया संकट भाजपा के लिए भी है क्योंकि प्रदेश में भाजपा की ही सरकार है। दरअसल 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कर्मी सरकार से नाराज है और इस मामले पर अब खुले रूप से परिजनों ने भाजपा के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है खास बात यह है कि पुलिसकर्मियों के परिजनों ने कांग्रेसी नेताओं से मिलना भी शुरू कर दिया है और बायकॉट भाजपा नाम से सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी गई है।

इन हालातों को लेकर सवाल यह उठ रहा है कि प्रदेश में इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई कि अनुशासित पुलिस कर्मियों के परिजनों को इस तरह विरोध के लिए सामने आना पड़ा। इसका जवाब राज्य सरकार के वह फैसले हैं जिसके कारण यह हालात पैदा हुए हैं। अब देखना होगा कि राज्य में इन हालातों से कैसे पार पाया जाता है और भाजपा अपने खिलाफ पनप रहे इस आक्रोश को कैसे शांत करती है। जबकि पुलिस कर्मियों के परिजनों ने सरकार की तरफ से ₹200000 दिए जाने के आदेश पर इन पैसों को नहीं लिए जाने की भी घोषणा कर दी है।

LEAVE A REPLY