उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड में चल रहे विवाद के बाद अब मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है। दरअसल कर्मकार कल्याण बोर्ड में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत और बोर्ड के अध्यक्ष और त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी माने जाने वाले शमशेर सिंह सत्याल के बीच खुली जंग चल रही है। स्थिति यह है कि एक तरफ बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह बोर्ड की सचिव मधु negi के खिलाफ एक के बाद एक आरोप लगाते हुए उन पर कार्यवाही कर रहे हैं तो दूसरी तरफ हरक सिंह रावत भी शमशेर को हटाने में जुटे हैं। इस सबके बीच कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय में कुछ ऐसा हुआ कि मामला पुलिस तक भी जा पहुंचा है। खबर है कि बोर्ड की sachiv madhu negi ने कुछ कर्मियों को बोर्ड से हटाया था जो कि शमशेर सिंह satyal के करीबी माने जाते हैं, ऐसे में यह कर्मी बोर्ड के कार्यालय में आ धमके और सीधे सचिव के कार्यालय में जाकर सचिव को हटाने से जुड़ा पत्र दिखाते हुए sachiv के साथ बदसलूकी करने लगे। मामला बढ़ते देख बोर्ड की सचिव ने फौरन पुलिस को कार्यालय में बुलाया। हालांकि इससे पहले ही यह सभी कर्मचारी यहां से चले गए। लेकिन बोर्ड की सचिव ने सुरक्षा कारणों को देखते हुए और बदसलूकी के चलते इन कर्मियों की पुलिस में तहरीर दे दी है।
*हिलखंड*
*श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन हुए सम्मानित, डॉ पंकज अरोड़ा सम्मानित होने वाले देश के 40 चिकित्सकों में रहे शुमार -*