उत्तराखंड में 12वीं की परीक्षा रद्द करने की तैयारी, विचारोपरान्त होगा जल्द निर्णय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीबीएसई की 12वीं परीक्षा को यह कहते हुए रद्द कर दिया गया कि बच्चों की सेहत से ज्यादा फिलहाल कुछ नहीं है। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा के लिए निर्णय होते ही फौरन आईएससी ने भी परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया। ऐसे में उत्तराखंड की 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रद्द किए जाने को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने साफ किया है कि राज्य में 12वीं की परीक्षा को लेकर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा इसमें विचार किए जाने के बाद अंतिम फैसला होगा। हालांकि जानकार कहते हैं कि सीबीएसई की परीक्षा रद्द होने के बाद अब उत्तराखंड भी इसी लाइन पर चलने वाला है और राज्य में 12वीं की परीक्षा को भी सरकार रद्द करने का फैसला ले सकती है। वैसे तो उत्तराखंड में संक्रमण के मामले कुछ कम हुए हैं लेकिन खतरा बने रहने के कारण राज्य में 12वीं की परीक्षा के होने की काफी कम संभावनाएं हैं और करीब-करीब इस परीक्षा के रद्द होने की ही संभावना नजर आ रही है।

*हिलखंड*

*कोरोना कर्फ्यू में अभी नहीं मिलेगी कोई ढील, जिलेवार खोला जाएगा कर्फ्यू -*

 

कोरोना कर्फ्यू में अभी नहीं मिलेगी कोई ढील, जिलेवार खोला जाएगा कर्फ्यू

 

 

 

LEAVE A REPLY