वीडियो-उत्तराखंड में किसान की बेटी बनी अफसर, तो 5 दिन बाद पहाड़ चढ़कर पिता कर सके अफसर बेटी से बात

पहाड़ी जिले चमोली के सुदूरवर्ती गांव रामपुर की रहने वाली प्रियंका ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 257वीं रैंक हासिल की है..देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने वाली प्रियंका प्रशासनिक सेवा में जाने को लेकर खुश है..लेकिन ये सब प्रियंका को यूं ही नही मिला..किसान की बेटी प्रियंका ने अपना जीवन बेहद कठिन हालातों में गुजरा है..गांव में सरकारी स्कूल पढ़ने वाली प्रियंका ने जानवरों की देखभाल भी की है और खेतों में काम भी..पहाड़ों में 3 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल का बारिश तूफान, धूप हर परिस्थिति में रास्ता भी नापा है और माता पिता से सैकड़ों किलोमीटर दूर अकेले पढ़ाई भी की है।

प्रियंका के गांव में न तो फोन की कनेक्टिविटी है न ही बेहतर सड़क वहां न अस्पताल है और न बिजली पानी …फिर भी प्रियंका ने पढ़ाई की और आज सबसे बड़ी परीक्षा कही जाने वाली यूपीएससी को पास भी किया।

LEAVE A REPLY