पुलिस विभाग में अब प्रमोशन देने की तैयारी, चार साल से प्रमोशन सूची का इंतजार कर रहे सब-इंस्पेक्टर

उत्तराखंड में लंबे समय से प्रमोशन की राह देख रहे सब-इंस्पेक्टर्स का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है..सूत्रों के अनुसार पुलिस विभाग में जल्द ही प्रमोशन लिस्ट जारी हो सकती है..आपको बता दे कि शासन स्तर से सब इंस्पेक्टर के प्रमोशन की सूची जारी करने की सहमति दी जा चुकी है और इस पर काफी लंबे समय से मंथन भी चल रहा है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय प्रमोशन की लिस्ट जारी करने को लेकर पूरी तरह तैयार है। जानकारी के अनुसार शासन की तरफ से 1 माह में इस सूची को जारी करने के लिए कहा गया था लेकिन विभागीय स्तर पर हुए मंथन के चलते अब तक यह जारी नहीं हो सकी है। दरअसल 4 साल से दरोगाओं के प्रमोशन नही हो पाए हैं जिसके चलते एक लंबा इंतजार इन्हें करना पड़ा है लेकिन अब ये इंतज़ार खत्म हो रहा है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में ये सूची जारी हो जाएगी।

LEAVE A REPLY