उत्तराखंड में कोरोना से कृषि एवं उद्यान विभाग बुरी तरह प्रभावित हुआ है.. एक तरफ जहां पहले ही कृषि मंत्री अपने पूरे स्टाफ के साथ आइसोलेट है.. तो अब सचिवालय में भी सचिव कृषि और अपर सचिव दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें कि इन दिनों सचिवालय में एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। जिसमें सचिवालय के कई कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हाल ही में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के बेटे और भतीजे भी कोरोना संक्रमित हुए हैं..
सचिवालय स्थित कृषि अनुभाग में कर्मचारियों में बेहद ज्यादा डर का माहौल बना हुआ है, दरअसल सचिव कृषि को कई दिनों से बुखार की शिकायत थी जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थे.. उधर अपर सचिव कृषि पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में कृषि और उद्यान और भागों में कर्मचारियों में बेहद ज्यादा डर बना हुआ है।