उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 7 मरीज अपनी जान गवा बैठे, प्रदेश में आज कुल 807 नए मरीज मिले, देहरादून में 241 कोरोना के मरीज आज आये हैं.. इस तरह देहरादून अब प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों वाला जिला हो गया है, दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है। राजधानी देहरादून में अब तक कुल 5617 लोगों को कोरोना हो चुका है, दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिले में 5608 लोगों को कोरोना हुआ है। राज्य में अब तक जिलेवार क्या आंकड़े हैं और किस जिले में कितने मरीज अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं इसकी पूरी रिपोर्ट देखिए हेल्थ बुलिटिन में।
सचिवालय में कृषि, उद्यान अनुभागों में हड़कंप, सचिव-अपर सचिव पाए गए कोरोना संक्रमित