उत्तराखंड में विकास कार्यों को लेकर हालात क्या होते हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश की विधानसभा में जो सड़क बनाई गई है उसी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। विधानसभा परिसर के अंदर बनाई गई सिंचाई विभाग द्वारा सड़क से बजरी खुद ब खुद निकल रही है बड़ी बात यह है कि जब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज विधानसभा सत्र के लिए विधानसभा पहुंचे तो उन्होंने इस बजरी को सड़क से ऊपर बिखरता हुआ पाया इसके बाद सतपाल महाराज ने पांव से सड़क की गुणवत्ता को जांचने की कोशिश की तो उन्होंने इस सड़क की गुणवत्ता में कमी पाई। इसके बाद फौरन सतपाल महाराज ने विधानसभा के अंदर बनी सड़क की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़े करते हुए जांच के आदेश दे दिए।
हैरानी की बात यह है कि जब प्रदेश की विधानसभा के अंदर बनने वाली सड़क पर ही गुणवत्ता की कमी है तो प्रदेश की बा की सड़कों की स्थिति क्या होगी खास तौर पर पहाड़ी जिलों के दुर्गम क्षेत्र में बनने वाली सड़कों के हालात क्या होंगे इस बात को भी आसानी से समझा जा सकता है। हालांकि विभागीय मंत्री ने इस मामले को उठाकर अधिकारियों की ऐसी लापरवाहीयों को सामने लाने की कोशिश की है जिनसे सरकार को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।