सफाई देने मीडिया के सामने आई रेखा आर्य, कहा मैने शिवालय में जाने का अनिवार्य आदेश नहीं किया

उत्तराखंड में भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाली रेखा आर्य ने आज आखिरकार मीडिया के सामने आकर अपने पत्र पर सफाई पेश कर दी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य जिस तरह अपने पत्रों को लेकर एक के बाद एक विवाद में फंसी उसके बाद उन्होंने अपने पत्र पर अपनी मंशा को जाहिर किया है। आपको बता दें कि रेखा आर्य के खाद्य विभाग से पहले मंत्री के बरेली स्थित निजी कार्यक्रम को लेकर अधिकारी कर्मचारियों को निमंत्रण देने का आदेश जारी हुआ, यह मामला अभी थमा भी नहीं था कि मंत्री ने खुद ही अपने सोशल अकाउंट पर अपना एक पत्र डालकर विवाद को और बढ़ा दिया दरअसल इस पत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों को शिवालय में पहुंचने और इसकी फोटो खींचकर सरकारी ईमेल आईडी में भेजने के निर्देश दिए गए.. इस मामले पर जब विवाद बढ़ा तो आखिरकार मंत्री ने मीडिया के सामने आकर जाहिर किया कि उनकी मंशा क्या थी उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने निर्देश में किसी को भी अनिवार्य रूप से शिवालय में जाने के आदेश नहीं किए थे। उन्होंने इस मामले में मीडिया को ही लपेटते हुए कहा कि कुछ नेगेटिव सोचने वालों की तरफ से मामले को बढ़ावा दिया गया।

LEAVE A REPLY