उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज राहत भरी खबर आई है प्रदेश में रविवार को कुल 136 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि रविवार को काफी कम सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए और राज्य में कुल 16535 सैंपल ही भेजे जा सके।
प्रदेश में 136 नए मामलों में सबसे ज्यादा मामले देहरादून से आए हैं जहां पर 53 नए मरीज मिले हैं। अच्छी खबर यह है कि अल्मोड़ा बागेश्वर में एक भी नया मरीज नहीं मिला है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड आने वालों को सरकार ने दी राहत, कर्फ्यू में भी मिली छूट-चार धाम यात्रा भी खुली -*
उत्तराखंड आने वालों को सरकार ने दी राहत, कर्फ्यू में भी मिली छूट-चार धाम यात्रा भी खुली