उत्तराखंड के कर्मचारियों की फिर कैबिनेट पर नज़र, ये मुद्दे कैबिनेट में बना सकते हैं जगह

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के लिए तारीख तय की जा चुकी है और राज्य स्थापना दिवस के 1 दिन बाद यानी 10 नवंबर को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक सचिवालय में आहूत की जानी है। सचिवालय में शाम 5:00 बजे शुरू होने वाली कैबिनेट बैठक में ऐसे कई मुद्दे हैं जो इस बार जगह ले सकते हैं, इसमें खास तौर पर कर्मचारियों से जुड़े विषयों पर मंत्रिमंडल निर्णय ले सकता हैं,

बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी उप समितियों की रिपोर्ट कैबिनेट में रखी जा सकती है इसके अलावा पुरानी पेंशन का भी मामला कैबिनेट में आ सकता है। उधर उपनल कर्मियों समेत शिक्षा से जुड़े युवाओं, पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों की भी कैबिनेट में विभिन्न मांगों को लेकर नज़र रहेगी।

चुनावी वर्ष होने के चलते धामी सरकार कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर भी आने वाले प्रस्ताव को हरी झंडी दे सकती है।

LEAVE A REPLY