साल 2016 के कांग्रेस से बागी विधायक उमेश शर्मा काऊ की भाजपा में मुश्किलें बढ़ने लगी हैं, भाजपा के इस विधायक का पिछले दिनों रायपुर क्षेत्र में हंगामा करना पार्टी कार्यकर्ताओं को इस कदर नागवार गुजरा है कि अब उनके खिलाफ खुले रूप से जनसभा और मंचो पर बातचीत होने लगी है। इसी कड़ी में आज रायपुर क्षेत्र में भाजपा के पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ मोर्चाबंदी की। उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ यहां पर जनसभा कर विधायक को पार्टी से निष्कासित करने तक की मांग उठी। रायपुर विधानसभा में उमेश शर्मा काऊ को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की इस तरह नाराजगी और खुले रूप से जनसभा करना पार्टी के लिए मुसीबतें बढ़ा रहा है। जाहिर है कि उमेश शर्मा काऊ को भाजपा के कार्यकर्ता अपना विधायक देखना नहीं चाहते हैं और उमेश शर्मा काऊ की तरफ से कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को औकात में रहने की जो बात कही गई वह पार्टी के कार्यकर्ता भुला नहीं पा रहे हैं।
*हिलखंड*
*अपने ही घर के बाहर धरने पर बैठे भाजपा विधायक, लोगों के साथ हुई जमकर बहस -*
अपने ही घर के बाहर धरने पर बैठे भाजपा विधायक, लोगों के साथ हुई जमकर बहस