उत्तराखंड में शिक्षकों की फर्जी डिग्री और प्रमाण पत्रों पर चल रही जांच के बाद अब इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इस दिशा में रुद्रप्रयाग जिले के 10 शिक्षकों को विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग में ही 19 शिक्षकों की बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई थी, इस मामले में जांच पूरी होने के बाद फिलहाल 10 शिक्षकों को बर्खास्त करने के आदेश हुए हैं.. जबकि बाकी 09 शिक्षकों को लेकर भी जांच करीब-करीब पूरी कर ली गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन 2 शिक्षकों को भी बर्खास्त किया जा सकता है।
केवल रुद्रप्रयाग में ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के बाकी जिलों में भी एसआईटी फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ अभियान चलाए हुए माना जा रहा है कि प्रदेश में सैकड़ों शिक्षकों की डिग्री फर्जी हो सकती है। एसआईटी भी अब तक कई शिक्षकों की डिग्रियों की जांच कर चुकी है.. शिक्षकों की डिग्री को लेकर एसआईटी की तरफ से की जा रही जांच और शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही को लेकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में कई शिक्षकों के बर्खास्त हो रही और वसूली की भी कार्यवाही हो सकती है।
उत्तराखंड में 400 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ-जानिए पूरी खबर