उत्तराखंड में शिक्षकों ने अब परीक्षाओं से पहले ही कार्य बहिष्कार की चेतावनी दे दी है आपको बता दें कि राजीव गांधी नवोदय आवासीय विद्यालयों के शिक्षकों ने मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर यह चेतावनी दी है और सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान भी कर दिया है। दर्शन एक तरफ जहां अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है वहीं आरोप है कि इन शिक्षकों के वेतन ओं को बढ़ाने की जगह कम किया गया है जिससे इन शिक्षकों में नाराजगी है, आपको यह भी बता दें कि राजीव गांधी नवोदय आवासीय विद्यालयों में यह संविदा शिक्षक हैं जो अपनी मांगों को लेकर विभागीय मंत्री से भी बात कर चुके हैं लेकिन इस पर कोई कार्यवाही ना होते देख अब उन्होंने परीक्षा से पहले चेतावनी देते हुए मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की है।