उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार से खुल रहे स्कूलों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्कूल कल से ही खोले जाएंगे और इसके लिए पहले ही s.o.p. जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि स्कूल खोलने को लेकर कुछ सस्पेंस की स्थिति बनी हुई थी लेकिन मुख्यमंत्री ने मीडिया के सवाल पर बोलते हुए कहा कि फिलहाल 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे और उसी अनुभव के आधार पर दूसरी कक्षाओं को भी विधिवत रूप से शुरू किया जाएगा।
इससे पहले जिला अधिकारी भी यह बात साफ कर चुके हैं कि स्कूलों को खोलने के लिए न केवल तैयारियां कर ली गई है बल्कि कोचिंग सेंटर भी खोले जा रहे हैं विद्यालयों को खोलने से पहले विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा और इसमें शिक्षा विभाग के साथ-साथ प्रशासन भी निगरानी रखेगा हालांकि विद्यालय आने वाले छात्रों के अभिभावकों से मंजूरी लेनी जरूरी होगी और ऑनलाइन कक्षाएं भी पहले की तरह ही जारी रहेगी।
*
मंत्री धनसिंह रावत की शिक्षकों को दो टूक, हमारे हिसाब से चलो-वरना खुद उठाओ अपना खर्चा