अपनी हांस्य कविताओं से देश विदेश मे अपनी पहचान बनाने वाले मशहुर अंतर्राष्ट्रीय हांस्य कवि सज्जाद झंझट ने विभिन्न मोर्चो पर अपनी गोरवशील प्रतिभा से रुड़की (उत्तराखंड) का नाम रोशन किया है। सज्जाद साहब को लखनऊ महोत्सव में सीएम योगी आदित्य नाथ के हाथो सम्मानित किया गया है।
सज्जाद पिछले बीस वर्षो से सामाजिक एकता अव सांप्रदायिक सद्भाव के प्रति समय समय पर स्टेज शो कर के देश भर में भाईचारे का पैगाम दे रहे है। इनके द्वारा टेलीविजन के माध्यम से मुशायरे अव कवि सम्मेलन राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किए जाते रहे है।