उत्तराखंड में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को लेकर चल रही तमाम कयास बाजिया अब झूठी साबित होती हुई दिखाई दे रही है, दरअसल माना जा रहा था कि हरक सिंह रावत अपने पुराने घर यानी कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं, इसको लेकर उनकी पार्टी हाईकमान से मुलाकात की भी खूब चर्चाएं थी, हालाकिं हरक सिंह रावत के कांग्रेसी नेताओं से संपर्क साधने की खबरों से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन अब यह माना जा रहा है कि जो मांगे हरक सिंह रावत भाजपा के सामने रख रहे थे उन्हें मान लिया गया है और अब वह कोटद्वार विधानसभा सीट से नहीं लड़ने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अब तय कर लिया है कि वह भाजपा नहीं छोड़ेंगे, यही नहीं कोटद्वार से दोबारा चुनाव नहीं लड़ने का भी उन्होंने इरादा बना लिया है। ऐसे में अब भाजपा रुद्रप्रयाग जिले में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को उतारने जा रही है। माना जा रहा है कि करीब करीब इस बात को पार्टी स्तर से मंजूर कर लिया गया है और का हरक सिंह रावत नई सीट से लड़ने के लिए दम भरने जा रहे हैं।
बड़ी बात यह भी है कि एक तरफ तमाम राजनेता क्षेत्रों में जाकर तैयारियों में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ हरक सिंह रावत क्षेत्र में जाने की जगह देहरादून में ही फिलहाल बने हुए हैं इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है कि वह अब भाजपा की पहली लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं जिसमें सीट को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जानकारी है कि इसी के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत क्षेत्र में जाकर चुनावी प्रचार प्रसार में जुटेगे।