तो ऊर्जा विभाग में IAS अधिकारियों की नियुक्ति में होगा संशोधन, हरक सिंह जल्द सीएम पुष्कर धामी से करेंगे बात

उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों की बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं इनमें ऊर्जा विभाग में सौजन्य और दीपक रावत को नियुक्ति दी गई है खबर है कि इसके बाद से ही हरक सिंह रावत इन तबादलों से सहमत नहीं है और इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बात करने वाले हैं दरअसल एमडी के तौर पर दीपक रावत को नियुक्ति दी गई है तो सचिव ऊर्जा के लिए सौजन्य का नाम तबादला सूची में दिया गया है। हरक सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें चुनाव से ठीक पहले ऐसे अधिकारी चाहिए जो आउटपुट दे सके लिहाजा अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ऊर्जा विभाग में नई नियुक्ति पाने वाले इन आईएएस को बदला जा सकता है यानी फिलहाल हुए तबादलों में कुछ संशोधन संभव है। दरअसल खबर है कि आईएएस दीपक रावत भी इस पद पर नहीं रहना चाहते और जानकारी के अनुसार इसके संबंध में उनकी विभागीय मंत्री से भी बातचीत हो चुकी है। इसके बाद ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत जल्द मुख्यमंत्री से बातचीत कर सकते हैं उसके बाद नियुक्ति में संशोधन संभव है। उधर सचिव ऊर्जा सौजन्य भी ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत की पसंद नहीं है यानी सौजन्य को बेहतर आउटपुट देने वाले आईएएस अधिकारियों में वह नहीं मान रहे लिहाजा सचिव पद पर भी संशोधन की मांग हरक सिंह रावत मुख्यमंत्री से कर सकते हैं।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में आज ये रहा हाल, स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन -*

 

 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में आज ये रहा हाल, स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन

 

LEAVE A REPLY